सन्तोषसिंह नेगी/उत्तराखण्ड के जनपद चमोली के ब्लॉक पोखरी में रिंगल खाली सैण पर अतिक्रमण का विवाद सुलझाने के लिए तहसीलदार विपिनचंद्र पंत महिलाओं के आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे उन्होंने सैण का पूरा निरीक्षण करने के बाद नायब तहसीलदार एल जोशी से कहा तुरंत अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए व अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाया जाए।
सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. गौरव डॉ. रीना , फार्मेसी आशीष भंडारी ऐनम गीता ने आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं पुष्पा देवी, सावित्री देवी, बसंती देवी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें उनके शरीर में गिरावट दर्ज की गयी।
तहसीलदार ने लिखित रूप में आश्वासन दिया कि बारह दिन के अन्दर रिंगल खाली सैण से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया जाया जिस पर बयाली भूत नाथ संघर्ष समिति ने सहमति जताई उसके बाद तहसीलदार विपिनचंद्र पंत और नायब तहसीलदार के एल जोशी व राजस्व विभाग ने अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पीला कर अनशन समाप्त किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र पाल भण्डारी ग्राम प्रधान दीपा देवी, ग्राम प्रधान गुड्डी देवी भूतनाथ संघर्ष के अध्यक्ष जीतसिंह प्रतापसिंह कुंवरसिंह , जयदीपसिंह, सजनसिंह, दिलवरसिंह, मुकेशसिंह, शंकरसिंह, दिनेशसिंह, सतेसिंह, तिलोकसिंह, बचनसिह, अमरसिंह ,प्रतापसिंह, बीरेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, किसानसिंह , विटेंद्रसिंह, देवेन्द्रसिंह, राकेशसिंह, प्रतापसिंह, गजेन्द्रसिंह, सतेंद्रसिह, सतीशसिंह, देवेन्द्रसिंह, गुमानसिंह, चन्द्रसिंह नरेंद्र सिंह गुसाई आदि लोग मौजूद थे।