फैजाबाद/प्रदेश शासन की कड़ाई के बावजूद फैजाबाद में भी लेखपाल संघ का धरना जारी रहा। यह धरना पहले सदर तहसील के परिसर में हो रहा था जो अब तहसील के बाहर तिकोनिया पार्क में शिफ्ट हो गया है। सरकार के एस्मा लागू करने के चेतवानी के बावजूद भी लेखपाल सरकार के सामने झुकने को तैयार नहीं है। लेखपालों को कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। लेखपालों की मांग है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए, पेंशन विसंगतियों को दूर किया जाए और जो नए लेखपाल भर्ती हुए हैं उनकी पेंशन का भी प्रावधान किया जाए।
लेखपालों ने कहा कि फील्ड में काम करने के लिए उनके पास संसाधन नहीं है जब कोई अतिक्रमण हटाने के लिए जाते हैं तो उनके पास अतिक्रमण हटाने के लिए संसाधन चाहिए। लेखपालों की मांग है कि उनको एक JCB मशीन मुहैया कराई जाए। धरने में महिला लेखपाल भी शामिल हुई। सुर में सुर मिलाते हुए महिला लेखपालों ने भी कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वो काम पर नहीं लौटेंगी।