मेरठ, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता जनसंचार विभाग के विद्यार्थी तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ऋषिकेश में मौजूद है.ऋषिकेश की इस भ्रमण के दौरान सत्य साईं ट्रस्ट तथा मीडिया फेडरेशन ऑफ
इंडिया के सहयोग से पत्रकारिता के इन विद्यार्थियों के लिए एक मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का विषय पहाड़ों में पत्रकारिता एवं धार्मिक पत्रकारिता की चुनौतियां रहे. इस मीडिया संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों ने संगोष्ठी में सहभागी पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पहाड़ी पत्रकारिता में आने वाली समस्याओं और धार्मिक पत्रकारिता से रूबरू कराया। मीडिया संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, दुर्गेश कुमार गोयल, वरुण वशिष्ठ, आशीष राणा, अमित सिंह, योगेश कुमार, नीरज गोयल सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। इस संगोष्ठी को इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ों की पत्रकारिता प्लेन पत्रकारिता से काफी कठिन और जटिल है। धार्मिक पत्रकारिता में पक्ष विपक्ष सकारात्मक और नकारात्मक सभी चीजों को जन-जन तक पहुंचाना बहुत जरूरी है।
साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश कुमार ने विद्यार्थियों को धार्मिक पत्रकारिता से जोड़ते हुए कहा कि इस प्रकार की पत्रकारिता धार्मिक स्थल और तीर्थ स्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है जिसने हमें किसी अंधविश्वास को बढ़ावा ना देते हुए काम करना होता है। इस संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार जुड़े जिन्होंने विद्यार्थियों को पत्रकारिता की सच्चाई से रूबरू कराया। इस मोके पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्राचार्य डॉ नीरज कर्ण सिंह ने बताया कि एक पत्रकार गृहणी की तरह होता है जिसे भविष्य की योजना पहले से ही बनानी पड़ती है। उन्होंने आगे कहा की भ्रमण के दौरान ऐसी संगोष्ठी का आयोजन करना पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह सिर्फ मां की धार्मिक और पर्यटन स्थलों का सिर्फ लुक थी ना उठाएं बल्कि उसकी महत्वपूर्ण था उसकी उपयोगिता तथा वह पत्रकारिता की चुनौतियों से भी रूबरू हो। इस भ्रमण के दौरान पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं ने ऋषिकेश के महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थलों जैसे लक्ष्मण झूला राम झूला त्रिवेणी घाट और गोवा बीच आदि की खूबसूरती का लुफ्त उठाया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सत्य साईं ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर रवीश खन्ना, सत्य साईं स्कूल के ट्रस्टी उमेश भारद्वाज इंडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य योगेश कुमार ने अहम भूमिका अदा की।