मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती जनसंचार एवं पत्रकारिता संकाय में नूतन छात्र-छात्राओं के लिए ऑरिएनटेशन कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जोकि 16 से 22 अगस्त तक चलेगा। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को विभाग और विश्वविद्याल की ओर से मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षा पद्धति, उत्तर प्रदेश सरकार और विवि की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही विवि स्तर विभिन्न समितियों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।
गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती जनसंचार एवं पत्रकारिता संकाय में नूतन छात्र-छात्राओं के लिए ऑरिएनटेशन कार्यक्रम 16 अगस्त से प्रारंभ हो गया है। जिसमें नूतन छात्रों के स्वागत के लिए सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें ईशा शर्मा, सलोनी, अलीशा आदिन ने नृत्य व समूह गान की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें बीजेएमसी और एमजेएससी के छात्र-छात्राओं को विभाग और विश्वविद्याल की उपलब्धियों, विवि की ओर से छात्रों के लिए सुविधाओं, विभिन्न कोर्स और उनसे जुड़ी जानकारियों छात्रों को दी गई। छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टस और डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी कार्यक्रम के दौरान किया गया।
सुभारती जनसंचार एवं पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद और गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन से प्ररेणा लेकर हम सबको आगे बढ़ने की जरूरत है। पत्रकारिता में जिस प्रकार से तेजी से बदलाव आ रहे है उन्हें स्वीकार करते हुए हमें अपने देश और समाज के प्रति अपना दायित्व को समझते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।
डॉ. सिहं ने छात्रों को कुल और गुरूकुल की मर्यादा और सम्मान की बात को जोड़ते हुए छात्रों को संस्कारवान बनने की दिक्षा दी साथ ही छात्रों को इत्र, मित्र और चरित्र की बारीकियों को समझाते हुए देश और परिवार सेवा के लिए प्रेरित किया। वहीं सहायक प्राध्यापक गुंजन शर्मा ने विवि की परीक्षा विधि के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इस दौरान सुभारती जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के प्रोक्टर और एंटी रेगिंग स्क्वॉड सदस्य सुरेंद्र कुमार अधाना ने विभाग की अनुशासन समिति, एंटी रैगिंग और विवि सांस्कृतिक समिति व उनके कार्यों की जानकारी दी। मुद्दसिर सुलतान ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्ब की जानकारी छात्रों को दी। मंच संचालन साक्षी कक्कड़ और हृद्यांश त्रिपाठी ने किया। इस दौरान मौ. मुईद, यासिर अर्फात, संजय जुगरान, प्रिसं चौहान आदि मौजूद रहे।