मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन वेब-सिरीज एवम् फिल्मों के लिए किया गया है। सुभारती के विद्यार्थी अब कला और नए सिनेमा में रंग भरते नजर आएंगे। चयनित छात्र-छात्राओं को आर टेक फिल्म्स के निर्देशकों की निगरानी में एक्टिंग के गुर भी सिखाए जाएंगे और उन्हें विभिन्न फिल्मों में एक्टिंग एवम् कैमरे के पीछे कार्य करने का मौका भी दिया जाएगा।
यूटीवी, सोनी भास्कर और स्टार के लिए फिल्म और टीवी शो बना चुकी प्रोडक्शन कंपनी आरटेक फिल्म्स ने सुभारती विवि के मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह में विश्वविद्यालय प्लेस्मेंट विभाग के तत्वावधान में ऑडीशन आयोजित किया। प्रोडक्शन कंपनी आरटेक फिल्म्स के डायरेक्टर विकास गौड़ ने सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता कॉलेज, ललित कला संकाय सहित अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत लगभग 33 प्रतियोगियों के ऑडिशन लिए। यह ऑडीशन वेब सिरीज एवम् विभिन्न प्रोडक्शन में मुख्य भूमिका के लिए तथा जूनियर कैटेगरी में लिए आयोजित किए गए।
निर्माता और निर्देशक विकास गौड़ ने ऑडीशन के बाद छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि हुनर प्रत्येक बच्चे में होता है, लेकिन यहां बच्चे तो देखने में छोटे हैं और एक्टिंग में बहुत बड़े हैं। उन्होंनें बीजेएमसी फर्स्ट इयर की स्टूडेंट चंचल और साक्षी की एक्टिंग की सराहना करते हुए उनके एक्ट का वीडियो भी फेसबुक पर साझा किया, साथ ही विभिन्न प्रतिभागितयों में चयनित विद्यार्थियों तथा तीसरे साल के हृद्याशं राज की तस्वीर अपने ऑफिशियल सोशियल मीडिया पेज पर साझा की और छात्र-छात्राओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पत्रकारिता विभाग के प्राचार्य डॉ. नीरज करण सिंह ने वेब सिरीज ऑडीशन के बाद चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आप अपने हुनर और कौशल को पहचाने और वही करें जिसमें आपका मन रमता है, आपको खुशी मिलती है। ऑडिशन का संयोजन एवम् आयोजन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट विभाग के अधिकारी जगदीप शर्मा ने किया तथा पत्रकारिता महाविद्यालय की तरफ से प्राध्यापक यासिर अरफात ने संयोजन किया। निर्माता निर्देशन विकास गौड़ ने अंत में कहा कि चयनित विद्यार्थियों को अगले राउंड के लिए दिल्ली एवम् मुम्बई आमंत्रित किया जाएगा जहां उनकी मुलाकात पूरी टीम से कराई जाएगी।