सनी देओल और अमीषा पटेल ने शुरू की  ‘गदर 2’   शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल  ने अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2  की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हो रही है. दोनों अपने प्रसिद्ध किरदार तारा सिंह और सकीना के गेटअप में नजर आ रहे हैं. अमीषा पटेल ने खुद शूटिंग के सेट की तसवीरें शेयर की है जो वाकई उनके प्रशंसकों के लिए तोहफा है.

गदर 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म के मुहूर्त से एक तसवीर शेयर की है. तसवीरों में अमीषा जहां मस्टर्ड येलो कलर के सलवार-सूट और सिर पर दुपट्टा ढके हुए नजर आ रही हैं, वहीं सनी देओल मैरून कुर्ता, सफेद पायजामा और पगड़ी में दिख रहे हैं. अमीषा पटेल ने अपनी पोस्ट में  कैप्शन दिया, “गदर 2 मुहूर्त शॉट, जनरल सुरेंदर सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे.”

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती है, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा. एक करीबी एक सूत्र ने 2019 में एक इंटरव्यू में पीटीआई को बताया था, “हम 15 साल से गदर सीक्वल पर काम कर रहे हैं. गदर तारा (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी दिखाएगी. कहानी भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगी. इसके बिना गदर अधूरी है.”

गदर 2 की इन तसवीरों के सामने आने के बाद लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं निकला गदर 2 देखने एक मोड़ आया पुराने दिन वापस लौट आया. एक और यूजर ने लिखा, मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटिड हूं. पुरानी स्टारकास्ट वापस आ गई. वहीं फैंस यह भी जानने के लिए बेताब दिख रहे हैं कि सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार कौन निभानेवाला है.

बता दें कि गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था. पुरानी फिल्म का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 साल 2022 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी शक्तिमान लिखेंगे, वहीं इसके म्यूजिक कंपोजर मिथुन हैं.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!