संतोष नेगी/चमोली/ यशवंत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद के स्कूली बच्चों हेतु छात्र पुलिस कैडैट योजना हेतु राजकीय ग्वाड़(देवलधार) को चयनित किया गया था। योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को सामजिक रूप से काूनन का पालन करने वाला, जिम्मेदार नागरिक बनाते हुये उनमें सामाजिक दायित्व, कानून का ज्ञान, पुलिस की सम्मान करने की भावना को विकसित करना, ड्रग्स सम्बन्धित जागरूकता, अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को जागरूक कर उनकी सहभागिता से पुलिस द्वारा सुरक्षित समाज की परिभाषा कायम करना है। राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ (देवलधार) के छात्र- छात्राओं द्वारा पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया गया व पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को अपने कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बच्चों को ये भी बताया गया कि वो पुलिस विभाग में कैसे भर्ती हो सकते है।कार्यक्रम में रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार के शिक्षक, उ0नि0 योगेन्द्र गुसाईं, बड़े बाबू श्री प्रदीप सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।