साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हाल ही में हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग कर रहे थे। यह शूटिंग 15 दिसंबर को शुरू हुई थी लेकिन इसे बीच में ही रोकना पड़ा।
दरअसल, क्रू के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच, 25 दिसंबर को रजनीकांत को भी हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि रजनीकांत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
इसी बीच अस्पताल ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि रजनीकांत में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर ऊपर नीचे हो रहा है। रजनीकांत पिछले 10 दिनों से जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसके सेट पर कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद 22 तारीख को रजनीकांत ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. तभी से उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर रखा है.
कोरोना की वजह से अन्नाथे की शूटिंग को करीबन 9 महीने के लिए रोक दिया गया था. शूटिंग फिर से हैदराबाद (Hyderabad) की रामोजी फिल्म सिटी में 14 दिसंबर को शुरू कर दी गई थी. आपको बता दें अपकमिंग फिल्म ‘अन्नाथे’ का निर्देशन सिरुथई सिवा कर रहे हैं. रजनीकांत की इस फिल्म में आपको नयनतारा और कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आएंगी।