भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर मण्डल द्वारा बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यापर्ण एवम दिप प्रज्वलित कर किया गया ।
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पांडेय ने कहा कि वास्तव में स्वामी विवेकानन्द आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं। विशेषकर युवाओं के लिए स्वामी विवेकानन्द से बढ़कर दूसरा कोई नेता नहीं हो सकता। उन्होंने हमें कुछ ऐसी वस्तु दी है जो हममें अपनी उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त परम्परा के प्रति एक प्रकार का अभिमान जगा देती है। जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानन्द से ज्ञान, प्रेरणा एवं तेज के स्रोत से लाभ उठाएगी।
मण्डल महामंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को जब जेनेवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलाया गया तो उनकी वाणी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ।
उक्त अवसर पर मण्डल महामंत्री अशोक तिवारी,विनय पांडेय,अजय दुबे वत्स,किसान नेता पुनीत यादव,अनूप उपाध्याय, अनिल ठाकुर,पंकज पासवान,मन्नजय मौर्या, राकेश दुबे ,अनूप मिश्रा,अवधेश मद्देशिया आदि उपस्थित रहे।