पोखरी में तहसील 87 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से 34 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण
संतोष नेगी/ पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में क्षतिग्रस्त सड़कों, विद्युत के झूलते तारों, जीर्णशीर्ण विद्यालय भवनों की मरम्मत तथा पेयजल आपूर्ति के मुद्दे छाए रहे। फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, मुआवजा, मनरेगा, राशन कार्ड, गैस आपूर्ति, जंगली जानवरों से फसलों हो रहे नुकसान, मवेशियों का बीमा कराने, क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग दुरूस्त कराने आदि से जुडी 87 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से 34 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों को 15 दिनों के भीतर निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सड़कों से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई व लोनिवि के अधिकारियों को पोखरी की सभी सड़कों की जानकारी के साथ अगले सोमवार को जिला मुख्यालय में तलब किया है। साथ ही लोनिवि व पीएमजीएसवाई को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
तहसील दिवस में उडामाण्डा-रौता मोटर मार्ग, सरमोला-रानौ तथा मोहनखाल-ताली मोटर मार्ग पर मलवे से आवासीय भवनों, शौचालयों तथा कृषि भूमि को क्षति होने, मोहनखाला-ताला कलसीर मोटर मार्ग निर्माण से पेयजल लाईन बार बार क्षतिग्रस्त होने, पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें प्रमुखता से रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई को प्रभावित परिवारों को क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सड़क पर कटिंग से पहले प्रभावितों को मुआवजा वितरण करना सुनिश्चित करें। वही चमसिल-देवीखेत मोटर मार्ग पर भारी अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने समिति गठित कर जाॅच करने के निर्देश दिए। वही पोखरी-हापला मोटर मार्ग, गुनियाला-रौता मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने और कलसीर-गोदली मोटर मार्ग पर आधा-अधूरा निर्माण कार्य होने की शिकायत पर लोनिव व पीएमजीएसवाई को जमकर फटकारी भी लगाई। उडामाण्डा-रौता मोटर मार्ग पर प्रभावित काश्तकारों में मुआवजा वितरण में अनियमितता की शिकायत पर अगले मंगलवार को पोखरी में कैम्प लगाकर एक छोर से प्रभावितों में मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए।
पोखरी में पेयजल पुर्नगठन योजना को जल संस्थान को हस्तांतरित करने के बाद भी पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। वही सिनाव तला व राइका गोदली में पेयजल में भी पेयजल की शिकायत की जिलाधिकारी ने निराकरण करने के निर्देश दिए।
बर्फवारी के कारण मसोली, गुडम तथा हापला घाटी के कुछ गांवों में विद्युत के झूलते तारों से बने खतरे की शिकायतो पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को तत्काल कार्यवाही करते हुए विद्युत लाईन को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वही कलसीर निवासी मुरली सिंह के बिजली के करंट से दोनों हाथ चले जाने पर भी विभाग द्वारा मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी तत्काल मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए।
उच्च माध्यमिक विद्यालय क्वीठीं में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण, जूनियर हाईस्कूल मसौली व गुडम तथा प्रा0वि0 पोखठा व सलना के विद्यालय भवन जीर्णर्शीण होने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय भवनों की मरम्मत हेतु जिला योजना में प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। राइका गोदली में गणित, अंग्रेजी व सांइस के अध्यापक न होने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र किसी दूसरी स्कूल से शिक्षकों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। वही मसौली में आंगनबाडी भवन क्षतिग्रस्त होने और ताली-कंसारी में ने आंगबाडी भवन निर्माण को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मसोली में मनरेगा कार्यो में अनियमितता तथा मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। तहसील दिवस में सरमोला, करछुन, गडोरा में गैस आपूर्ति न होने एवं राशन कार्ड आॅनलाईन न होने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को शिकायतों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्यगणों ने नगर पंचायत पोखरी में कूडा निस्तारण, पार्किग न होने की समस्या से अवगत कराते हुए पोखरी स्टैडियम निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने की बात रखी। वही नगर क्षेत्र में बरसाती नाले से गांवों और खेतों को बने खतरे से भी निजात दिलाने की बात कही।
तहसील दिवस में बुद्वू लाल ने अटल आवास की दूसरी किस्त न दिए जाने और बेटी को गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण व जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वही तहसील दिवस में पीए आवास न मिलने, आय प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर व आधार कार्ड में संशोधन कराने, स्वजल के तहत शौचालय चाहने, सिमलासू में मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराने, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान की शिकायतें भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सती, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, सीओ जेएस जोशी, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राय सहित सभी विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में फरियादी उपस्थित थे।
वही दूसरी ओर तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आला अधिकारियों के साथ पोखरी नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने तथा नगर क्षेत्र की सिवरेज व नालियों को ठीक कराने के निर्देश दिए है। इसके बाद जिलाधिकारी ने पोखरी-हापला मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।