सन्तोषसिंह नेगी / चमोली में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लोक सभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाकर 24 घंण्टे की भीतर आवंटित क्षेत्रों के अन्तर्गत सभी पोस्टर, बैनर, होल्डिग्स, कटआउट, झण्डे, वाॅल पेन्टिंग आदि प्रचार सामग्री हटाकर जब्त करने के निर्देश दिये है। दीवारों पर चिपकाये गये पोस्टर, सड़क और सार्वजनिक संपति पर लिखे गये राजनैतिक नारे व अपील को खुरच कर सफेद पेन्ट करने को कहा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों के माध्यम से हटायी गयी प्रचार सामग्री की पार्टीवार सामग्री की गिनती करते हुए व्यय का आकलन के साथ-साथ मानव श्रमअंश का एक दिन का वेतन व प्रचार सामग्री हटाने के लिए किराये पर लिये गये वाहनों के व्यय के साथ पूरा विवरण जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं नोडल अधिकारी आय-व्यय लेखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है, ताकि राजनैतिक दलों से संबधित व्यय धनराशि वसूली की कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने प्रचार सामग्री हटाने का मोबाईल के माध्यम से वीडियो व फोटोग्राफी भी करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को भी व्यक्तिगत रूप से स्वयं निरीक्षण करते हुए हटायी गयी प्रचार सामग्री की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।