सुधांशु पुरी/अभिषेक श्रीवास्तव
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में स्वास्थ विभाग की लापरवाही से अब डेंगू जैसी गंभीर बीमारी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है ।
मामला तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां एक व्यक्ति डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसका इलाज जिला अस्पताल सीतापुर में बदस्तूर जारी है मामला सीतापुर के तंबौर सीएचसी का है। जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है जिला अस्पताल सीतापुर के बेड नंबर 14 पर जो मरीज भर्ती है वह डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और वहां व्यक्ति तंबौर का रहने वाला है तंबौर के स्थानीय लोगों की मानें तो यहां अस्पताल प्रशासन द्वारा ना समय से दवा का छिड़काव किया जाता है ना ही कोई उपाय जिसकी वजह से यहां डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां पनप रही हैं जिनकी रोकथाम नहीं की जा रही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में लापरवाही बरती जा रही है जिसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं और बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं