नितिन उपाध्याय/’टेस्ट सीरीज में मेजबान कंगारुओं को रौंदकर 72 साल में पहली बार इतिहास रचकर टीम इंड़िया विश्वास से भरी है। अब टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने पर होगी. अब तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 12 वनडे सीरीज खेली हैं. जिसमें एक सीरीज को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी मल्टीनेशन वनडे सीरीज रहीं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2016 में खेली गई थी. पांच मैचों की इस सीरीज में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 48 वनडे खेले हैं. जिसमें 11 में उन्हें जीत मिली जबकि 35 मैच हार गए और 2 बेनतीजा रहे. ऐसे में टेस्ट में कमाल करने वाली टीम इंडिया अब पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मेजबान कंगारुओं के खिलाफ कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतना चाहेगी. हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय टीम विश्वास से लबरेज है।
भारतीय टीम टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी कंगारूओं के खिलाफ जीतना चाहेगी क्योंकि ऐसा करने वाली वह एशिया की पहली टीम बनना चाहेगी। कंगारू टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है इसलिए कंगारू टीम भी थोड़ा कमजोर हो गयी है।