राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व बिहार की भूतपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपनी नई नवेली दुल्हन के संग पटना पहुंच रहे हैं. मीडिया के गलियारे में इसकी चर्चा तेज है कि तेजस्वी रात में ही पहुंच चुके हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि परिवार वालों ने नहीं की है लेकिन परिवार के करीबियों का कहना है कि तेजस्वी व उनकी पत्नी रशेल सोमवार को पटना पहुंचने वाले हैं. फ्लाइट के बदले सभी सड़क मार्ग से ही वो दिल्ली से पटना पहुंच सकते. उनसे एक दिन पहले राबड़ी देवी पटना पहुंच चुकी थीं.
तेजस्वी यादव ने दिल्ली में रशेल के साथ विवाह किया और अब अपनी दुल्हन लेकर वो पटना पहुंच चुके हैं. ये खबर आज अचानक सामने आने लगी. लेकिन परिवार के करीबियों की मानें तो दो तरह के दावे भले ही चल रहे हों पर तेजस्वी अभी पटना नहीं आए हैं. रविवार देर रात तेजस्वी व रशेल के पटना पहुंचने की पुष्टि परिवार वालों ने नहीं की है केवल मीडिया में इसकी चर्चा तेज है. बताया जा रहा है कि दोनों सड़क मार्ग से भी सोमवार को आ सकते हैं. तेजस्वी की मां राबड़ी देवी शनिवार को ही फ्लाइट से पटना पहुंच चुकी थीं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी सोमवार को अपनी नयी नवेली दुल्हन रशेल उर्फ राजश्री के साथ पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे. दोनों राजधानी के प्रसिद्ध पटन देवी मंदिर भी जा सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं लालू परिवार इसी हफ्ते रिसेप्शन का भी आयोजन कर सकता है.उधर तेजस्वी के मामा साधु यादव लगातार लालू परिवार पर हमलावर हैं और मीडिया के सामने बयान दे रहे हैं. साधु यादव तेजस्वी की शादी से नाराज हैं.
बता दें कि गुरुवार को तेजस्वी का विवाह संपन्न हुआ है उसके बाद लालू परिवार दिल्ली में ही है. छोटी बहू को खरमास से पहले घर में प्रवेश कराने के लिए तेजस्वी की मां राबड़ी देवी शनिवार देर शाम दिल्ली से पटना पहुंची थीं. उधर राजद नेता व लालू परिवार के करीबी भोला यादव ने बात कही थी कि तेजस्वी व उनकी दुल्हन का पटना आगमन कार्यक्रम टाल दिया गया है. खरमास के बाद ही दोनों पटना आएंगे.