खास होर्डिंग पर लगी घड़ी का दावा, सत्ता में अखिलेश यादव की वापसी का पक्की, जानिए पूरा मामला

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां कर रही हैं। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कामकाज को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसकी सरकार बनेगी यह अधिकारियों को पहले पता चल जाता है। उन्होंने दावा किया कि उनके संपर्क में कई अधिकारी हैं।

बता दें समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में एक ऐसी होर्डिंग लगाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई होर्डिंग में अखिलेश यादव की फोटो के साथ ‘आ रहा हूं’ लिखा हुआ है। इसके साथ ही उसमें एक काउंटडाउन की घड़ी लगी है। इस घड़ी को 18 मार्च 2022 के हिसाब से लगाया गया है।

अखिलेश जी ने कहा-

इससे पहले भी जब सपा की सरकार थी तो मेट्रो, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे सहित कई बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इस तरह की काउंटडाउन घड़ियां दफ्तरों में लगाई गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी मे मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किए जाने पर उन्होंने कहा, चुनाव नजदीक है तो यह सरकार इस तरीके के कार्यक्रम कर रही हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से पूछा कि जब कोरोना महामारी के दौरान जनता ऑक्सीजन, बेड और दवा के लिए तड़प रही थी तो सरकार कहां थी? उस वक्त तो सरकार ने लोगों को अकेला छोड़ दिया था।

उन्होंने हाल में ही पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण किए गए कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर कहा, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पैसे सपा सरकार में ही उपलब्ध कराए गए थे। पीएम मोदी और भाजपा के अन्य नेता हवाई अड्डे का उद्घाटन करने नहीं गए थे। वह उसे देखने गए थे कि संभव होगा तो आने वाले समय में इस हवाई अड्डे को भी बेचा जाएगा।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!