देश में कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. दरअसल, जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार आ रही कमी के बीच 6 राज्यों में एक्टिव मामलों के आंकड़े लगातार ऊपर की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है. वहीं, 91 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,358 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,98,921 है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्यों में 5 राज्य ऐसे हैं जहां पूरे देश के 84 फीसदी एक्टिव मरीज हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब और तामिलनाडु शामिल हैं.
आंकड़ों को मुताबिक…
महाराष्ट्र में एक्टिव केस परसेंटेज- 46.39%
केरल में एक्टिव केस परसेंटेज- 29.49%
कर्नाटक में एक्टिव केस परसेंटेज- 3.45%
पंजाब में दर्ज नए मामले- 579
कर्नाटक में दर्ज नए मामले- 571
तामिलनाडु में दर्ज नए मामले- 479
गुजरात में दर्ज नए मामले- 407
महाराष्ट्र में कोरोना के 6,397 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,61,467 हो गए. वहीं, कोविड-19 से 30 और मरीजों की मौत हो गई. साथ ही मृतकों की संख्या 52,184 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र महाराष्ट्र में अब तक 20,30,458 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 77,618 मरीज उपचाराधीन हैं. मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 855 नए मामले सामने आए और महामारी से चार मरीजों की मौत हो गई.