राज कुमार शर्मा/ 10 अक्टूबर को यू-ट्यूब पर हामिद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसमें हामिद नाम के एक मासूम कश्मीरी बच्चे की जिज्ञासा को बहुत खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। जिसमें आप देखते हैं की बच्चा अपने पिता से अपने नाम का मतलब पूछता है जिसका जवाब पिता ‘अल्लाह की तारिफ’ बताते हैं। किसी कारण से उसके पिता की मौत हो जाने पर वह अपनी माँ से अपने पिता के अल्लाह के पास क्यों जाने की पूछता है। फिर उसके अंदर अल्लाह से बात करने की इच्छा होती है और उसे पता चलता है की 786 अल्लाह का नंबर है। जिसे तीन वार जोड़कर वो फोन लगाता है जो एक फौजी पर जा मिलता है और सवाल करता है की क्या आप अल्लाह बोल रहे हैं और जवाब में फौजी हाँ बोल देता है। फिर वो दोनों लगातार आगे भी बातें करते हैं। इसमें आपको वहाँ की परिस्थितियाँ भी देखने को मिलती हैं जहाँ आपको फौजियों की मजबूरी भी देखने को मिलती है। बच्चा उनसे सब कुछ होने देने पर सवाल भी पूछता दिखता है और आखिर में बच्चा कहता अल्लाह बहुत खूबसूरत, बहुत ताकतवर है और अल्लाह गाते भी हैं।
इस ट्रेलर को अब तक करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं।