फिल्म सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ,  ट्रेलर देख पब्लिक ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में जॉन पावरपैक एक्शन के साथ नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि जॉन अब्राहम इस ट्रेलर में एक या दो नहीं बल्कि ट्रिप्पल रोल में नजर आ रहे हैं। जॉन के एक कैरेक्टर के अपोजिट एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला भी दिखाई दे रही हैं।

दिव्या कुमार खोसला भी ट्रेलर में कई जगह काफी एग्रेसिव तो कहीं डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल, जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की ये फिल्म देशभक्ति पर आधारित है।

जानें क्या है ट्रेलर में:

एक्शन फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल ”सत्यमेव जयते 2” के ट्रेलर में जॉन अब्राहम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाए गए हैं। वहीं जॉन एक तरफ एक राजनेता के रूप में तो वहीं दूसरी तरफ दो जुड़वा बेटों के रूप में दिख रहे हैं। इधर, दिव्या किसानों के हक में खड़ी नजर आती हैं।

‘सत्यमेव जयते 2’ 25 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को डायरेक्ट किया है मिलाप मिलन जावेरी ने, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार के टी-सीरीज, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले ये फिल्म बनी है।

जॉन अब्राहम की इस फिल्म के ट्रेलर को देख उनके फैंस बेहद खुश हैं। तो वहीं हेटर्स भी फिल्म के ट्रेलर पर रिएक्ट करते नजर आए। ट्विटर पर सत्यमेव जयते हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में कई यूजर्स ट्रेलर का मजाक उड़ाते और जोक्स मारते दिखे।

लवर पोस्टर नाम के एक अकाउंट से कमेंट सामने आया- क्या जोक मारा है। एक यूजर ने फिल्म में जॉन के एक शॉट का मजाक उड़ाते हुए उसे ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के ‘जादू’ से कंपेयर किया।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!