संतोषसिंह नेगी/ चमोली / रोमांचक पर्यटन को बढावा देने के मकसद से उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद और आईडीआईपीटी के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के आठ पहाड़ी जिल्लों में द अल्टीमेट हिमालयन माउंटेन बाइकिंग चैलेंज प्रतियोगिता का चैथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगी। मस्कट बर्फी के जरिए प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
हिमालयन माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का क्वालीफाइंग राउंड 18 अप्रैल को नैनीताल में होगा। क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागी 19 अप्रैल को नैनीताल से अल्मोडा, 20 को अल्मोड से कौसानी, 21 अप्रैल को कौसानी से ग्वादम-कर्णप्रयाग होते हुए रूद्रप्रयाग, 22 अप्रैल को रूद्रप्रयाग से नई टिहरी, 24 अप्रैल को नई टिहरी से चिन्यालीसौड़, 25 अप्रैल को चिन्यालीसौड़ से मूसरी तक लगभग 612 किलोमीटर का सफर तय होगा।
इस प्रतियोगिता में श्रीलंका, सिंगापुर, थाइलैंड, मलेशिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, ईरान, नेपाल के अंतराष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ राष्ट्रीय प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया है। अभी तक 157 पंजीकरण हो चुके है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है। प्री क्वालिफाइंग रेस के आधार पर ही प्रतिभागी का चयन किया जाएगा।