निकिता सिंह: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। ऐसा दावा किया जा रहा है की 1 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो को पुलिस के मौके पर पहुंचने के ठीक बाद बनाया गया है। दरअसल इस वीडियो के सामने आने से मामले में नया मोड़ आ गया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है की नीचे महंत नरेंद्र गिरी का शव है और ऊपर पंखा चल रहा है। कमरे में वीडियो क्लिप के अनुसार कुछ पुलिस वालों के आलावा एक फोटोग्राफर और महंत का एक शिष्य दिखाई दे रहा है।
इस मामले में पुलिस कमरे में मौजूद शिष्यों से पूछताछ कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद से लोगों के मन में नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर कई सवाल हैं जिसके बाद से लोगों ने केस की जांच सीबीआई द्वारा कराने की मांग शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस अधिकारी वहां मौजूद शिष्यों से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की क्या कमरे का पंखा पहले से चल रहा था या किसी ने बाद में चलाया है?
आपको बताते चलें की वीडियो में पंखे से लटकी एक पीले रंग की रस्सी भी दिखाई देती है, उसी रंग की रस्सी महंत नरेंद्र गिरी के गर्दन पर भी दिखाई दे रही है, वहीं सामने रखी टेबल पर भी इसी तरह का एक रस्सी का टुकड़ा भी दिखाई दे रहा है। लोगों और शिष्यों के इस वीडियो को दखने के बाद नरेंद्र गिरी के मौत पर यकीन नहीं हो रहा है साथ ही जांच की मांग को तेज करने की अपील की।
पुलिस की पूछताछ के दौरान एक शिष्य ने बताया की मैंने एक बार दरवाजा खटखटाया था जब उन्होंने नहीं खोला तो फिर मैंने दो से तीन बार जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया तब भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला जबकि वह एक बार ही खटखटाने पर ही दरवाजा खोल दिया करते थे फिर मैंने फोन किया तो फोन भी बंद आ रहा था। शिष्य ने कहा की अंदर से जब कोई आवाज़ नहीं सुनाई दी तो मैं ने दरवाजा तोड़ा तोड़ते ही अदर घुस कर देखा तो महंत जी रस्से से लटके थे।
मामले की जांच SIT करेगी
20 सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बनाई गयी 18 सदस्यों वाली एसआईटी को सौंप दी गई है। SIT अब इस पूरे मामले की जांच करेगी अब बात करे महंत के कमरे से मिली सुसाइड नोट की तो पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी और आघा तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे भी सम्बंधित गिरफ्तारियां जारी हैं। आज की बात करे तो प्रयागराज अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महंत नरेंद्र गिरी ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
मौत के बाद महंत नरेंद्र गिरी का सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने ही शिष्य आनंद गिरी पर आरोप लगाए हैं जिसमे कहा गया है की आनंद मुझे धमका रहा था की उसके पास उनकी एक महिला के साथ कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं जिन्हे वो वायरल कर देगा। जिससे आहात होकर में यह कदम उठा रहा हूं । मैंने अपना पूरा जीवन सेवा और समर्पण में जिया है जीवन भर सेवा भावना रखी मठ को आगे बढ़ाया है अब में अपने ऊपर ऐसा कोई आरोप बर्दाश्त नहीं कर सकता यह देखने से पहले ही में इस दुनिया को छोड़ देना चाहता हूं। आगे लिखते हुए महंत ने बताया इस कृत्य में आनद गिरी के साथ-साथ आघा तिवारी भी शामिल है मेरी आत्महत्या का कारण यही लोग हैं।