सिद्धार्थनगर: जिले में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया। आज से 45 साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन लगना था। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले से तैयारियां की हुई थी।
कॉविड वैक्सीनेशन में सिद्धार्थनगर जिले का ग्राफ नीचे होने की वजह से जिला प्रशासन हर स्तर पर इसकी कामयाबी को लेकर जुटा है। अपनी तैयारियों के बारे में सीएमओ ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले को इस महीने 1 लाख 68 हज़ार का लक्ष्य मिला है। पिछले महीने 30,हज़ार कम लोगों को वैक्सीन लगी थी तो इस महीने करीब 1 लाख 90 हज़ार लोगों का वैक्सीनेशन होना है।
सीएमओ इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले के पीएचसी, सीएचसी के साथ अन्य हेल्थ वैलनेस सेंटर पर भी इसकी व्यवस्था की गई है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार सिद्धार्थनगर जनपद प्रदेश में कोविड वैक्सीन में अच्छा प्रदर्शन करेगा।