मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में जिलों को तीन श्रेणी में बांटा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने पत्र जारी कर रेडजोन के पैमाने को 28 दिन से घटा कर 21 दिन कर दिया है। अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमित का नया केस नहीं आने पर जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में कर दिया जाएगा। अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था।
केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार यूपी के 19 जिले रेड जोन में है। ऑरेंज जोन में 35 जिले और 20 जिले ग्रीन जोन में हैं।
रेड जोन के जिलों में आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संतकबीरनगर, बदायूं, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली शामिल हैं।
ऑरेंज जोन में गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, बाँदा, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।
ग्रीन जोन में बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर ,बलिया ,चंदौली ,चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी शामिल हैं। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के अपरमुख्य सचिवगृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने दोका सामना को बताया कि रेडजोन जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में जहां हॉटस्पॉट है वहां किसी प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।