क्रिसमस के उल्लास में पूरी दुनिया मग्न है. दुनियाभर में लोगों के घरों में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों अंतिम पड़ाव पर हैं. वैसे तो क्रिसमस का उत्साह सभी के दिल-दिमाग में एक सा है लेकिन दुनियाभर के अलग-अलग देशों में इस त्योहार को मनाने का ढ़ंग अलग-अलग है. जानें दुनियाभर में क्रिसमस मनाने के अलग-अलग तरीको और परंपराओं के बारे में.
क्रिसमस के उल्लास में पूरी दुनिया मग्न है. दुनियाभर में लोगों के घरों में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों अंतिम पड़ाव पर हैं. वैसे तो क्रिसमस का उत्साह सभी के दिल-दिमाग में एक सा है लेकिन दुनियाभर के अलग-अलग देशों में इस त्योहार को मनाने का ढ़ंग अलग-अलग है. जानें दुनियाभर में क्रिसमस मनाने के अलग-अलग तरीको और परंपराओं के बारे में.
वेनेजुएला : स्केटिंग करते हुए चर्च पहुंचते हैं लोग
वेनेजुएला में बेहद अलग अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है. वेनेजुएला में क्रिसमस के खास दिन वेनेजुएला की राजधानी काराकास में लोग चर्च रोलर स्केट्स से पहुंचते हैं. इस परंपरा के कारण लोगों स्केट्स से जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए 24 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद सड़क पर गाड़ी चलाना मना हो जाता है.
अर्जेंटीना में क्रिसमस के मौके पर लोग शाम को पेपर की लालटेन जलाकर आसमान की तरफ छोड़ते है. इन्हें पैराशूट बैलून भी कहा जाता है. इस रिवाज को करने के पीछे ऐसी मान्यता है कि अपनी कोई इच्छा लिखकर आसमान में क्रिसमस के दिन छोड़ने से प्रभु सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. यहां रात में छोड़े गए पैराशूट बैलून बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. पूरा आसमान रंग-बिरंगी रौशनी से सज जाता है.
वेनेजुएला : स्केटिंग करते हुए चर्च पहुंचते हैं लोग
वेनेजुएला में बेहद अलग अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है. वेनेजुएला में क्रिसमस के खास दिन वेनेजुएला की राजधानी काराकास में लोग चर्च रोलर स्केट्स से पहुंचते हैं. इस परंपरा के कारण लोगों स्केट्स से जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए 24 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद सड़क पर गाड़ी चलाना मना हो जाता है.
अर्जेंटीना : आसमान में पेपर की लालटेन जलाकर छोड़ते हैं
अर्जेंटीना में क्रिसमस के मौके पर लोग शाम को पेपर की लालटेन जलाकर आसमान की तरफ छोड़ते है. इन्हें पैराशूट बैलून भी कहा जाता है. इस रिवाज को करने के पीछे ऐसी मान्यता है कि अपनी कोई इच्छा लिखकर आसमान में क्रिसमस के दिन छोड़ने से प्रभु सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. यहां रात में छोड़े गए पैराशूट बैलून बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. पूरा आसमान रंग-बिरंगी रौशनी से सज जाता है.
इंग्लैंड : शरारती बच्चों को मिठाई की जगह कोयले गिफ्ट करते हैं
क्रिसमस सेलिब्रेशन में यहां बच्चों की भागीदारी सबसे ज्यादा होती है. क्रिसमस के मौके पर इंग्लैंड में एक बेहद अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इसके तहत इस दिन शरारती बच्चों को स्टॉकिंग्स में मिठाई की जगह कोयले गिफ्ट के रूप में दिए जाते हैं.
ऑस्ट्रिया : सुनहरे बाल वाले लड़के ही सजाते हैं क्रिसमस ट्री
क्रिसमस पर यहां क्रिसमस ट्री को खास पारंपरिक तरीके से सजाया जाता है. नियम के अनुसार इस देश में क्रिसमस ट्री सुनहरे बाल वाले लड़के ही सजाते हैं. इस परंपरा को क्राइस्ट काइंड कहते हैं. इतना ही नहीं यहां के लोगों के बीच क्रिसमस डेविल की भी मान्यता है जो शरारती बच्चों को मारता है.