भारतीय रेलवे कई हिस्सों में रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम करा रही है. इस कारण कई रूट की ट्रेनों को रद्द किया गया है. और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल ने संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में पटरियों का दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस कारण यहां रेलवे ने 16 ट्रेनों का रूट बदल दिया है. जबकि 4 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस- 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस- 11 और 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी-सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 11 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 13 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस यह ट्रेन 13 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस यह ट्रेन 12 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.
पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 9 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.
पुरी-सूरत एक्सप्रेस 12 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस सह ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द: भारतीय रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. दो ट्रेनें अपलाईन की हैं. और दो डाउनलाइन की ट्रेनें हैं. भारतीय रेलवे ने जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनमें टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. इसे 11 से 15 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक रद्द रहेगा. इसमें अप और डाउन दोनों रूट की ट्रेनें शामिल हैं.
इन रुटों के यात्रियों को करनी होगी परेशानी का सामना: इंडियन रेलवे द्वारा पटिरयों के दोहरीकरण करने के कारण छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बता दें, भारतीय रेलवे 8 दिसंबर से ही दोहरीकरण का काम करा रहा है. रेलवे के मुताबिक 15 दिसंबर दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. तबतक छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.