15 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, इन गाड़ियों के हुए रूट डायवर्ट, यहां पढ़े पूरे लिस्ट

भारतीय रेलवे कई हिस्सों में रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम करा रही है. इस कारण कई रूट की ट्रेनों को रद्द  किया गया है. और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट  किया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे  के संबलपुर रेल मंडल ने संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन  में पटरियों का दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस कारण यहां रेलवे ने 16 ट्रेनों का रूट बदल दिया है. जबकि 4 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस- 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.

विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस- 11 और 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी-सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.

जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 11 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.

भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 13 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.

पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.

बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.

पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस यह ट्रेन 13 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.

कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस यह ट्रेन 12 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.

पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.

पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 9 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.

अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.

पुरी-सूरत एक्सप्रेस 12 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस सह ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: भारतीय रेलवे  ने चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. दो ट्रेनें अपलाईन की हैं. और दो डाउनलाइन की ट्रेनें हैं. भारतीय रेलवे  ने जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनमें टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. इसे 11 से 15 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक रद्द रहेगा. इसमें अप और डाउन दोनों रूट की ट्रेनें शामिल हैं.

इन रुटों के यात्रियों को करनी होगी परेशानी का सामना: इंडियन रेलवे द्वारा पटिरयों के दोहरीकरण करने के कारण छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बता दें, भारतीय रेलवे  8 दिसंबर से ही दोहरीकरण का काम करा रहा है. रेलवे के मुताबिक 15 दिसंबर दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. तबतक छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!