रूपेश श्रीवास्तव/ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे आमरण अनशन पर राम मंदिर आंदोलन के अगुआ स्व परमहंस के शिष्य व दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस का आमरण अनशन केवल प्रसिद्धि पाने के लिए है कि लोग उनको जाने।उन्होंने कहा कि संत को अब जिद छोड़ देनी चाहिए।अनशन से राम मंदिर नहीं बनेगा। सरकार को चेता दिया इतना काफी है। अब अनशन तोड़ देना चाहिए। महंत सुरेश दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहने पर मैं स्वयं स्वामी परमहंस को मनाने गया था, लेकिन वह जिद पर अड़े हैं और हर बात के लिए जिद अच्छी नहीं होती। हर मौके पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री मौके पर नहीं पहुंचते इस बात का ख्याल संत को भी रखना चाहिए।संत का अनशन प्रशासन और अयोध्या के संतों की उपेक्षा है इसलिए जल्द से जल्द संत को अब अनशन तोड़ देना चाहिए।महंत सुरेश दास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं।
आपको बता दें की स्वामी परमहंस पिछले आठ दिनों पर राम मंदिर को लेकर अनशन पर बैठे हैं।