मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अवैध घुसपैठियों, देह व्यापार और फर्जी दस्तावेज बनाने जैसे संवेदशील कार्यों में लिप्त लोगों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू के माध्यम से दी है। इस पोस्ट के माध्यम से वे कहते हैं:
“#Indore में पकड़े गए सेक्स रैकेट में देश में अवैध घुसपैठ, देह व्यापार और फर्जी दस्तावेज बनवाने जैसी बेहद संवेदनशील जानकारियां सामने आ रही हैं।
इस मामले में मेंने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अवैध घुसपैठ का पता लगाने के लिए प्रदेश के सभी थानों को अलर्ट भी किया जा रहा है।”
इस पोस्ट में एक वीडियो भी अटैच किया गया है, जिसमें वे कहते हैं:
बहुत गंभीर विषय है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ समय से बांग्लादेश का एक व्यक्ति अपना नाम परिवर्तित करके रह रहा था। मुवीन खान नाम के इस शख्स ने अपना नाम विजय दत्त रख लिया। वह सेक्स रैकेट चलाता था और बांग्लादेश से उसने हमारी सैकड़ों बेटियों को इस संगीन क्षेत्र में उतार दिया।
जिन लोगों के कान बजते थे और पाकिस्तान जिंदाबाद को कारिसाब जिंदाबाद कहते थे, जो चूड़ी वाले पर विलाप कर रहे थे, उनमें से किसी ने भी इस अहम् मुद्दे पर आवाज़ नहीं उठाई। किसी ने नहीं कहा कि एक व्यक्ति भेष बदलकर, धर्म बदलकर कैसे यहाँ सेक्स रैकेट चला रहा है?
यह मानव दुर्व्यवहार का मामला है और इस पर हम कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। इसके साथ ही जो इन व्यक्ति ने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाया है, यह कहाँ बना और कैसे बना, हम इस दिशा में भी आगे बढ़ेंगे। यह पता लगाया जाएगा कि कौन-सा ऐसा गैंग है, जो फर्जी और नकली दस्तावेज बनाकर दे रहा है।
इसे साथ ही, पूरे प्रदेश में जो इस तरह के घुसपैठिए आ गए हैं, इसके लिए हम सभी थानों को अलर्ट करेंगे कि ऐसे तमाम घुसपैठियों की जांच की जाए, और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी कहेंगे कि आप महिला हैं, और आपके रस्ते से बेटियाँ आ रही हैं, आप ध्यान दीजिए कि प्रदेश की बेटियों को देह व्यापर में उतारा जा रहा है।