मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से अतिविशिष्ट लोगों तक पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह के बाद कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के और खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार की सुबह बलिया की फेफना से विधायक और खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट से भी दी। उन्होंने लिखा कि आज सुबह मेरी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। विगत 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि अपनी कोरोना टेस्टिंग ज़रूर कराएं।
इससे पूर्व शनिवार को भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। चौहान के इस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी शुक्रवार की रात मिली थी। चौहान का शुक्रवार को कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था, शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद 72 साल के इस पूर्व क्रिकेटर को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपेंद्र तिवारी और चेतन चौहान के परिवार के अन्य सदस्यों का भी कोविड-19 परीक्षण होगा। फिलहाल परिजनों को घर में ही पृथकवास में रखा गया है। ग्रामीण विकास मोती सिंह भी कोरोना संक्रमण के चलते एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आर के धीमान ने दोका सामना को बताया कि तीनों मंत्री उनके संस्थान में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है, उन्हें एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।