लखीमपुर खीरी मे आज दोपहर को एक किसान पर उस वक्त बाघ ने हमला कर दिया जब वह अपने खेत मे दवाई का छिड़काव कर रहा था , बाघ के हमले से किसान गम्भीर रुप से घायल हो गया ,वहीं वन वाचर भी निकल रहा था बाघ ने उसे भी अपना शिकार बना लिया लेकिन.ग्रामीणों के शोरगुल होने के चलते बाघ झाडियों मे छिप गया ,किसी तरह से दोनो घायलों को अस्पताल भेजा गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है
लखीमपुर खीरी के निघासन वन रेंज के बलदेवपुरवा वा औरीपुरवा गाँव मे कई दिनो से बाघ के पगमार्क देखे गये थे ,वन विभाग ने एक टीम भी लगा रखी थी , आज रामस्वरूप वाचर व रामकिशोर किसान को बाघ ने हमला करके गम्भीर घायल कर दिया ,सैकड़ो ग्रामीणों ने इस बाघ को घेर रखा है । आपको बताते चले अभी एक माह पहले भी इसी इलाके मे बाघ के हमले मे एक की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे साथ ही दर्जनों मवेशियों की हमले मे मौत हो गई थी , उस वक्त ग्रामीणों ने बाघ को पीट पीट कर घायल कर दिया था वन विभाग ने घायल बाघ को इलाज के बाद दुधवा पार्क मे छोड़ दिया था।
लखीमपुर खीरी मे आज दोपहर को एक किसान पर उस वक्त बाघ ने हमला कर दिया जब वह अपने खेत मे दवाई का छिड़काव कर रहा था , बाघ के हमले से किसान गम्भीर रुप से घायल हो गया ,वहीं वन वाचर भी निकल रहा था बाघ ने उसे भी अपना शिकार बना लिया लेकिन.ग्रामीणों के शोरगुल होने के चलते बाघ झाडियों मे छिप गया ,किसी तरह से दोनो घायलों को अस्पताल भेजा गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है