–टाइगर श्रॉफ ने अपना डांस वीडियो को सोशल मीडिया Koo पर शेयर किया है जिसमें वह अपनी मैनेजर ईशा गोरक्षा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं
नेशनल बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन के साथ ही साथ अपने अच्छे डांस के लिए भी बॉलीवुड में जाने जाते है | और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के साथ साथ अपने फेन्स के सबसे पसंदीदा भी है | टाइगर बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन एक्टर्स में गिना जाता है जो ना सिर्फ फिटनेस फ्रीक है बल्कि सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो शेयर करते है वो वायरल हो जाता है |
टाइगर ने एक बार फिर एक वीडियो Koo पर शेयर किया है जिसमें उनके डांस मूव्स बेहद शानदार और देखने लायक हैं. एक बार फिर उनका एक डांस अपना डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मैनेजर ईशा गोरक्षा के साथ नजर आ रहे हैं।वीडियो में वह अपनी मैनेजर ईशा गोरक्षा के आगे-पीछे मस्ती कर एक अंग्रेजी गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही, उन्होंने एक मस्ती भरा पोस्ट भी अपनी मैनेजर के लिए लिखा है |
वे लिखते है – मेरी मैनेजर को मैं कुछ कहना चाहता हूँ पर गोरक्षा कैसे हूँ (A few words i always wanted to say to my manager??but omg isha goraksha you are so ?)
हम आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने काई सारी हिट मूवीज दी है | और इस वक़्त वे कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे है | वह इन दिनों फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग भी कर रहे है जिसमें वे कृति सेनन के साथ एक्शन करते नज़र आएंगे | इसी के साथ टाइगर ‘हीरोपंती 2’ पर भी काम कर रहे है जिसमें उनके साथ तारा सुतरिया स्क्रीन पर नज़र आएंगी