सन्तोषसिंह/उत्तरकाशी जिले के चंबा में गुरुवार की सुबह उत्तराखंड रोडवेज की बस 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है और दस यात्री घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। घायलों को टिहरी के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।
बताया गया कि हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। बस में 25 यात्री सवार थे। चंबा से करीब 15 किमी. उत्तरकाशी सड़क पर किरगीणी के पास हादसा हुआ।यहां बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी। डीएम और एसडीएम टिहरी मौके लिए रवाना हो चुके हैं।
बस हादसे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया दुःख मृतक आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि की घोषणा कियी सीएम ने बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये जिलाधिकारी को तत्काल राहत बचाव और घायलों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के दिये निर्देश।