लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग 3000 शिक्षक-शिक्षिकाएं व कार्यकर्ता कल, 2 अक्टूबर, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 152वीं जयन्ती एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस को बड़े ही समारोहपूर्वक ऑनलाइन मनायेंगे। प्रदेश के कानून एवं न्यायमंत्री श्री बृजेश पाठक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षक व कार्यकर्ता सफेद खादी वस्त्रों में अपनी उपस्थिति से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य व अहिंसा के विचारों को जन-जन तक पहुंचायेंगे।
इसके अलावा, इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी व सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत कई प्रबुद्ध हस्तियां अपनी ऑनलाइन उपस्थिति से जनमानस को राष्ट्रपिता के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा देंगे।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस ऑनलाइन ‘गाँधी जयन्ती समारोह’ में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया जायेगा एवं विश्व में एकता व शान्ति स्थापना के बापू के विचारों को विश्व के कोने-कोने तक प्रचारित-प्रवाहित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस भव्य समारोह के माध्यम से सी.एम.एस. शिक्षक विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण का आहवान करेंगे।