अमेरिका में टकराएं दो ट्रेनिंग विमान, 19 साल की भारतीय  लड़की समेत 3 की मौत

तृप्ति रावत/ अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के दो छोटे विमानों के आसमान में टकरा जाने से 19 साल की भारतीय लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मियामी ‘हेराल्ड’ ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि दोनों विमानों को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे। पुलिस ने तीन लोगों के मारे जाने कि पुष्टि की है। एक ओर अन्य शख्स के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने तीन मृतकों की पहचान भारत की निशा सेजवाल, जार्ज सनचेन औऱ राल्फ नाइट के रुप में की t है। पुलिस ने निशा के फेसबुक पेज से उसकी पहचान की है। वह दिल्ली की रहने वाली थी। उसने सितंबर 2017 में विमान प्रशिक्षण स्कूल में दाखिला लिया था। वहीं मियामी डेड काउंटी के मेयर के मुताबिक ‘दोनों विमान पाईपर पीए-34 और सेसना-172 डीन इंटरनेशनल प्लाइट स्कूल के थे।’ इस स्कूल के विमानों की 2007 से लेकर 2017 तक 12 से ज्यादा दुर्घटनाए हो चुकी है।

 

निशा ने 8 दिन पहले 10 जून को आखिरी पब्लिक फेसबुक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था- ‘ऐसा उन्हें एक भी मौका याद नही आता है जब उनके पैरेन्ट्स ने उन्हें मनचाही चीजें करने से मना किया हो। #aviationforlife’

फेसबुक पर निशा ने बताया था कि वो फ्लोरिडा के मियामी में रहती हैं और डीन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती हैं। उन्होंने लिखा था कि दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से उन्होंने 2013-16 तक पढ़ाई की है। उन्होंने दिल्ली के डीएवी स्कूल से भी पढ़ाई की थी। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि भविष्य का अनुमान लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे तैयार किया जाए। #pilotlife.

 

 

News Reporter
error: Content is protected !!