टीवी के टॉप शो ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास’ में किन्नर बहू का किरदार से खूब सुर्खियां बटौरने वाली रुबीना दिलाइक ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को यानी आज शादी कर रही है। वेडिंग सेरिमनी से पहले रुबीना की मेहंदी सेरेमनी की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह अपनी मां शकुंतला दिलाइक के साथ पोज देती देखी जा सकती हैं। रुबीना और अभिनव की शादी के सभी फंक्शन शिमला में बेहद प्राइवेट तरीके से हो रहे हैं। पिछले चार साल से रुबीना और अभिनव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इन दोनो की शादी शिमला के एक फेमस वुडविल पैलेस में होगी। ये पैलेस जुब्बल रॉय फैमिली का है, जो 1977 तक इस पैलेस में रही थी। इसमें अमिर खान की फिल्म ‘3 इडिट्स’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ की भी शूटिंग हो चुकी है। रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि मीडिया को शादी से दूर रखा जाएगा। सारे फंक्शन जुब्बल पैलेस में होंगे। मीडिया और फ्रेंड्स को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में इनवाइट किया जाएगा।
रुबीना और अभिनव की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में 28 जून को किशोर कुमार के बंगले में रखा जाएगा। जिसमें कई सेलेब्स के पहुंचने की संभावनाए हैं।पहली बार रुबीना और अभिनव की मुलाकात गणपति उत्सव के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने टीवी शो ‘छोटी बहू’ में साथ काम किया। अभिनव पेशे से फोटोग्राफर के साथ-साथ एक्टर भी हैं। वो कई फिल्मों और टावा सीरियल्स में काम कर चुके हैं।
ज़ेबा ख़ान