ज़ेबा ख़ान/ अकसर प्रत्येक देश पर्यटकों को लुभाने के लिए अलग-अलग प्रकार की स्कीम निकालती रहती है। इसी के तर्ज पर भारतीय पर्यटकों लुभाने के लिए यूएई ने एक बड़ा ऐलान किया है। यूनाइटेड अरब अमीरात कैबिनेट ने भारतीय टूरिस्टों के लिए काफी महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसके तहत दुबई या अबुधाबी होते हुए दुनिया के किसी भी कोने में जाने वाले भारतीय के लिए यहां पर 48 घंटे यानि दो दिन तक रुकना बिल्कुल फ्री है। भारतीय पर्यटकों को यहां पर दो दिन तक का फ्री ट्रांजिट वीजा मिलेगा।
भारतीय यात्रियों को फ्री ट्रांजिट वीजा के तहत किसी भी देश जाते हुए दुबई या अबुधाबी रुकने पर एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा। अगर कोई इस ट्रांजिट वीजा को बढ़वाना चाहता है तो केवल 50 दिरहम (तकरीबन 1000 रुपए) देकर 96 घंटे या 4 दिन तक बढ़ाया जा सकता है।अभी इस नियम को लागू करने की तारीख की घोषणा होना बाकी है। ट्रांजिट वीजा को सभी यूएई एयरपोर्ट पर बने पासपोर्ट कंट्रोल हॉल में एक्सप्रेस काउंटरों से यात्री को मुहैया करवाया जाएगा। अन्य गल्फ देशों में भी भारतीय यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कोशिश की जा रही है और वीज़ा नियमों को आसान बना जा रहा है।