संतोषसिंह नेगी/ पोखरी ब्लाक में पीएमजीएसवाई पोखरी के तहत निर्माणधीन उडामांडा -रौता मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण का आरोप लगाया है सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र राणा ने कहा इस संबन्ध में अधिशासी अभियन्ता से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है उड़ामाना से रौता तक डेढ दर्ज से अधिक गांवों की जनता सड़क से जोड़ने के लिए उड़माना रौता मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई के तहत 24 किलोमीटर सड़क पर फेस 07में स्वीकृत हुई।इस सड़क से उड़ामाना, सिमखोली, तमुडी, किमखोली, गलियाला, हरिशंकर, चौण्डी, सिमलाशू, सिराऊ, रौता, के ग्रामीणों को यातायात सुविधा मिलनी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोलिंग मिट्टी बिछाने डामरीकरण को लेकर एकदम घटिया कार्य किया गया जनप्रतिनिधि ने कहा अभी तक पीएमजीएसवाई द्वारा कोई सकारात्मक कारवाई नही कियी गयी जनआंदोलन ने लिए बाध्य होना पड़ेगा सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र राणा, ग्राम प्रधान हरेन्द्र असवाल , ग्राम रौता सुरेशी देवी , महावीर ने रोष जताते हुए कहा पीएमजीएसवाई पोखरी ने उडामांडा -रौता मोटर मार्ग पर मानको को ताक पर रखकर घटिया कार्य किया रहा ।डामरीकरण करते ही उखड़ता जा रहा है विभाग लापरवाहा बना हुआ है । वही पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता सत्यपाल का कहना है जहां भी सड़क पर डामरीकरण उखड़ रहा है उसे दुबारा सही करवा जाएगा।