गोपाल महेश्वरी
नगर पालिका प्रशासन व सत्ता के रसूखदारों के गठजोड़ से सड़कों के किनारे अवैध रूप से यूनिपोल लगाकर विज्ञापन के नाम पर अवैध कमाई की जा रही थी. इन यूनिपोल पर होर्डिंग और इलेक्ट्रानिक्स एलईडी लगाकर विज्ञापन फर्मों से प्रतिमाह लाखों रुपये की धनराशि वसूली जा रही है. जबकि इसका एक भी रुपया नगर पालिका में जमा नहीं हो रहा है,न पालिका को प्रतिमाह होने वाली कमाई सीधे हड़पी जा रही है.
सड़क किनारे लगे पोलों और सरकारी संपत्तियों पर व्यापारियों और राजनीतिक संगठनों के बैनर, होर्डिंग लगवाने के बदले पालिका प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क वसूलने का प्रावधान है. पालिका हर वर्ष टेंडर जारी कर इसका ठेका उठाती है. ठेकेदार होर्डिंग व बैनर लगाने वाले नेताओं और एजेंसियों से निर्धारित शुल्क वसूलते हैं. इसमें वह होर्डिंग और बैनर लगाने वालों से प्रतिमाह वसूली करता हैं।
मौजूदा समय में शहर में लगे यूनिपोलों पर कई अधिक अवैध होर्डिंग लगी हैं. ये होल्डिंग्स उन्नाव शहर के पाश इलाके में लगी हैं. आधी-तूफान आने पर भारी धन और जन की हानि हो सकती है। जिलाधिकारी के आदेश को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी विज्ञापन ठेकेदारों पर कार्यवाही कर fir दर्ज करवाने की बात कही है।