UP Election 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिव कुमार बेरिया बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ही शिव कुमार बेरिया को बीजेपी में लेकर आने वाले है। माना जाता है कि कानपुर के ग्रामीण इलाक़ों और कानपुर देहात में शिव कुमार बेरिया की काफी अच्छी पकड़ है।
UP Assembly Election 2022: हर बार की तरह इस बार भी चुनाव से ठीक पहले नेताओं का दाल बदल जारी है। अब ख़बर आ रही है कि समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके शिव कुमार बेरिया कुछ अन्य नेताओं समेत भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले है। सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ही शिव कुमार बेरिया को बीजेपी में लेकर आने वाले है। माना जाता है कि कानपुर के ग्रामीण इलाक़ों और कानपुर देहात में शिव कुमार बेरिया की काफी अच्छी पकड़ है। अभी पिछले हफ्ते ही मुलायम सिंह के साढ़ू प्रमोद गुप्ता और उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
सिर्फ यही नहीं कांग्रेस की पोस्टर गर्ल रही प्रियंका मौर्य भी बीजेपी संग हो चली। बीजेपी में शामिल होने पर समजावादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को बंधक बना लिया है और पार्टी में उनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। गुप्ता ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी में अपराधियों और जुआरियों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘’पार्टी में गैर समाजवादी लोगों को तरजीह दी जा रही है। यानि मुलायम सिंह यादव को गाली देने वाले लोगों को तरजीह दी जा रही है। खुद मुलायम की भी इज्जत अब पार्टी में नहीं रही। इसका सीधा अंदाज़ा आप 22 नवंबर की घटना से लगा सकते है कि किस तरह से जन्मदिन पर मुलायम सिंह यादव का माइक छिना गया था।’’
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होना है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाने है। इसके बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।