भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच पर एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। इससे बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ गई है। जिस पहलवान को उन्होंने थप्पड़ जड़ा है वो अंडर 15 नैशनल कुश्ती चैम्पीयनशिप में हिस्सा लेने के लिए आया था। अब बृजभूषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
माननीय जी, BJP के सांसद है… pic.twitter.com/lXE7m8rgWF
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 18, 2021
दरअसल, रांची के खेल गाँव स्थित गणपट राय इंडोर अंडर 15 आयु वर्ग के लिए नैशनल कुश्ती चैम्पीयनशिप आयोजित की गई थी। यहाँ यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इसमें भाग लेने के लिए ही ये युवा पहलवान पहुंचा था, परंतु उसकी उम्र अधिक होने के कारण उसे डिसक्वालफाइ कर दिया गया।जिसके बाद रेसलर ने पहले शिकायत दर्ज करवाई और उसके बाद स्टेज पर पहुंचकर संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण से बहस करने लगा।ये वही युवा है जिसे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच पर थप्पड़ जड़ दिया।
कुछ देर बाद रेसलर ने उन्हें रिंग में उतरने की धमकी भी दी। बहुत समझाने के बाद जब रेसलर स्टेज से नहीं उतरा और वहीं चिल्लाता रहा। फिर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने अपना आपा खो दिया और वहीं सबके सामने रेसलर के थप्पड़ जड़ते हुए उसे स्टेज से भगाया।
बता दें 64 वर्षीय बृजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं। गौंडा से भी वो लोकसभा सांसद रह चुके हैं।इस थप्पड़कांड के बाद अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि, अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है। अगर उम्र ज्यादा होने के बावजूद रेसलर को प्रतिभाग करने की अनुमति देते तो इसका दूसरे पहलवानों पर खराब असर पड़ता।