बाराबंकी। अयोध्या में किसानों से मिलने जा रहे काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लिए गए हिरासत में। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप सरकार अयोध्या किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण कानून में भेदभाव कर रही है। लल्लू की खुली चुनौती कहा कि किसानों के हक के लिए लाठी भी खायेंगे और जेल भी जाएंगे। लल्लू का आरोप सरकार किसानों के साथ भेदभाव करके किसी को 70 लाख बीघा तो किसी को 10 लाख रुपया बीघा का मुवावजा दे रही है।
लल्लू ने कहा, ऐसा भेदभाव किसानों के साथ धोखा है सभी किसानों को समान दर से भुगतान हो , नही तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। हिरासत में लिए जाने के दौरान बाराबंकी पुलिस और काँग्रेस अध्यक्ष के बीच हुई तीखी बहस हुई। अयोध्या जाते समय लखनऊ – अयोध्या राजमार्ग पर बाराबंकी के चौपुला चौराहे पर पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लिया हिरासत में।
श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर धर्मपुर गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है। इसे लेकर उन्हें जो मुआवजा दिया जा रहा है उसमें बेहद असमानता है। ग्रामीण जनौरा व नंदा पुर गांव के समान जमीन का मुआवजा चाहते हैं।
दरअसल आज लल्लू धरमपुर व रायबरेली फोरलेन के किनारे रह रहे पीड़ित किसानों से मुलाकात करने वाले थे। श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व रायबरेली फोरलेन के किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसी मुद्दे पर लल्लू किसानों से बातचीत करते।
इसी क्रम में वो अयोध्या जा रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें हाईवे पर चौपुला के पास रोक लिया।