केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने तीन दिवसीय अमेठी दौरे के दूसरे दिन जवाहर नवोदय विद्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 67 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकल गई । जहां से वह देर रात तक अमेठी के जनता के बीच पहुंचकर उनके दुख सुख में सम्मिलित होती रही।
अपने दौरे के मध्य अमेठी के रास्ते में एक होटल पर रुककर होटल मालिक का हाल-चाल लिया और उसके यहां से समोसे खाए तथा अपने कार्यकर्ताओं को भी खिलाए । इसी बीच केंद्रीय मंत्री जगदीशपुर विधानसभा के हरपालपुर गांव पहुंची जहां पर हाल में ही सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान के बेटे की मौत हो गई थी । जिस पर सांसद महोदय ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा परिवार वालों को हौसला दिया।
तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री गूँगेमऊ गांव पहुंची जहां पर 7 माह पूर्व ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना के शहीद हुए जवान उत्तम सिंह के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके साथ खड़े होने की बात कही । इस तरह से केंद्रीय मंत्री समूचे संसदीय क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करते हुए देर रात्रि लगभग 10:00 बजे अमेठी कस्बा पहुंची । जहां पर ककवा रोड के व्यापारियों ने उनसे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तमाम शिकायत की थी।
इस मामले पर व्यापारियों के साथ देर रात बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण के लिए जिलाधिकारी अमेठी को निर्देशित किया। लगभग 12:00 बजे वहां अमेठी कस्बे से गौरीगंज के जामो रोड स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम के लिए निकल गई।