यूपी पुलिस विभाग में अपनी नियुक्ति का सपना देख रहे कैंडिडेट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, PAC और फायर ऑफिसर के पदों पर कुल 9,534 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है। आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरकर जमा करने होंगे, साथ ही 400 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा।
कुल वैकेंसी – 9534 पद
रिक्तियों का विवरण
नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर – 9027 पद
पीएसी में प्लाटून कमांडर – 484 पद
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी – 23 पद
कैटेगरीवार पदों का विवरण
अनारक्षित – 3613 पद
ईडब्ल्यूएस – 902 पद
ओबीसी – 2437 पद
एससी – 1895
एसटी वर्ग के लिए आरक्षित -180 पद
महत्त्वपूर्ण तारीखें:
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 25 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख : 1 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021
शैक्षिक योग्यता:
नागरिक पुलिस में एसआई व पीएसी में प्लाटून कमांडर पद के लिए – इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यलय /संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – इस पद के लिए कैंडिडेट्स को साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा {1 जुलाई 2021 को}– कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ. उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रूपये
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा. लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जायेगी. इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. पेपर में चार पार्ट होंगें. हर पार्ट 100 -100 अंकों का होगा.
परीक्षा पैटर्न
सामान्य हिन्दी – 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100 अंक
एक विषय में न्यूनतम 35 और चारों विषय में कुल 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक पाने वाले ही अगले चरण की परीक्षा में जाएंगे। इसके बाद अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसे पास करने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें पुरुषों को 28 मिनट में 4.80 किमी और महिलाओं को 16 मिनट में 2.40 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए आप http://uppbpb.gov.in/ पर जा सकते हैं।