लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) में नए चेयरमैन की नियुक्ति कर दी है। सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस संजय भूसरेड्डी को यूपी रेरा का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
संजय भूसरेड्डी अभी उत्तर प्रदेश में गन्ना विभाग व आबकारी विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान संभाल रहे थे।अपर मुख्य सचिव रहते हुये उत्तर प्रदेश से गन्ना माफियों का सफ़ाया कर किसानों को समय से पर्चियां व समितियों पर होंने वाली धांधली को रोकने के लिये पर्चियां ऑन लाईन कराई थी।गन्ना विभाग की कायाकल्प करने में अपना अहम योगदान रखने वाले प्रमुख सचिव संजय आर. भुसरेड्डी को ठीक 2 साल बाद 27 जून 2019 को प्रमुख सचिव गन्ना के साथ-साथ प्रमुख सचिव आबकारी की भी जिम्मेदारी दी गई। संजय आर. भुसरेड्डी को जब आबकारी विभाग दिया गया उस समय प्रदेश के कई जनपदों में जहरीली शराब के कारण कई मौतें हो चुकी थी। शासन जहरीली शराब के कारण से चिंतित था, ऐसे में सरकार ने संजय आर. भुसरेड्डी पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रमुख सचिव आबकारी बनाया गया। प्रमुख सचिव आबकारी बनने के बाद संजय आर. भुसरेड्डी ने यहां भी बेहतर काम किया। उन्होंने आबकारी विभाग का राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ शराब माफियाओं पर सख्ती के साथ अंकुश लगाया।
भूसरेड्डी के कार्यों से खुश होकर योगी सरकार ने उन्हें फिर यूपी में रेरा का चेयरमैन बनाकर कर सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करने वाले भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए नई कमान सौंपी है।
कौन है संजय आर भूसरेड्डी
14 जून 1963 को नागपुर (महाराष्ट्र) में जन्मे आईएएस अफसर संजय आर. भुसरेड्डी ने प्रारंभिक शिक्षा नागपुर से की थी। उन्होंने नागपुर से ही एमकॉम करने के साथ-साथ वक़ालत की डिग्री हासिल करने के बाद सिविल सर्विसज का इम्तिहान दिया इसके बाद वर्ष 1989 में उन्हें यूपी कैडर मिला। इंग्लिश, तेलुगू , हिंदी एवं मराठा भाषा के जानकार संजय आर भुसरेड्डी अपने 31 साल के सिविल सर्विस जीवन में अपनी कार्यशैली के बल पर विशेष पहचान बनाए हुए हैं।वर्ष 2020 में जब कोविड काल मे पूरा विश्व थम गया था।ऐसे में अपर मुख्य सचिव रहते हुए संजय आर भूसरेड्डी ने यूपी की एक भी चीनी मिल को बंद नही होने दिया और शत प्रतिशत किसानों का गन्ना मिलों को सप्लाई कराया गया।साथ ही कोविड से बचाव के लिए शुगर मिलों में सेनिटाइजर बनवाकर कर सभी विभागों को सप्लाई कराया।
मायावती सरकार में किनारे रखे गए आईएएस अफसर संजय आर. भुसरेड्डी
वर्ष 2011 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। भारत सरकार ने उन्हें पशुधन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया। 5 साल तक इस पद पर काम करने के बाद वर्ष 2016 में उन्हें चीफ विजिलेंस ऑफिसर बनाया गया। 2017 में उत्तर प्रदेश में जब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई तो उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा गया और पहले प्रमुख सचिव गन्ना के साथ साथ आबकारी की ज़िम्मेदारी भी दी गई।इसके बाद 30 जून 2023 को भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हो गये।वही फिर सीएम योगी ने उनपर भरोसा जताते हुए लम्बे अरसे से खाली पड़े राज्य रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का चैयरमैन बना दिया।