उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति के को देखते हुए सोमवार 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है। कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा रहा था। उनकी जरूरतों एवं समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
पांच जुलाई से खोले जा रहे सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और थिएटर में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन संचालकों को कड़ाई से करना होगा। अगर गाइडलाइंस का उल्लंघन होता है तो कोविड-19 महामारी कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन
प्रोटोकाल के मुताबिक, सिनेमाहाल में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। दर्शकों को पैकेटबंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे। इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट की दूरी रखनी होगी। हर शो के बाद पूरे सिनेमाहाल को सैनिटाइज किया जाएगा।