वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के लिए भारत सरकार वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में लगातार तेजी ला रही है.. जिससे लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके और साथ ही साथ तीसरी लहर पर भी काबू पाया जा सके वहीं कई प्राइवेट अस्पताल और संस्थाएं भी लोगों का जल्द से जल्द वैक्शीनेशन हो सके इसके लिए कैंप लगा के लोगों को वैक्शीनेशन कराने में मदद कर रही हैं।
इसी क्रम में 10 जून 2021 को फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से एमार पाम गार्डन, सेक्टर 83, गुड़गांव में एक बहुत ही सफल टीकाकरण अभियान चलाया गया। शिविर का अनूठा पहलू कॉन्डोमिनियम के निवासियों को उपलब्ध कराए गए टीकों का मिश्रण था।
इस कैम्प में कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों ही तरह की वैक्सीन उपलब्ध कराई गयी थीं। वैक्सीनेशन के समय जमा होने वाली भीड़ से बचने के लिए कैम्प के दौरान समय और वैक्सीन उपलब्धता का सही प्रबंधन किया गया ताकि निवासियों को वैक्सीन लगवाने में कोई परेशानी न हो। इस कैम्प में कई घरेलू सहायिकाओं को भी टीका लगाया गया। ड्राइव की व्यवस्था एमार पाम गार्डन के निवासी दीप्ति शर्मा, सुमन और सिद्धार्थ के साथ कुछ अन्य स्वयंसेवकों ने की।