ज़ेबा ख़ान / वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए हर साल हजारो लोग जाते है।इसी की तर्ज पर एस साल भी लोग दर्शन के लिए गए हैं। आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णोदेवी जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चट्टान गिर गई।इस हादसे की वजह से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 26 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं।
वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु रास्ते में सियाद बाबा के दर्शन करने रुके थे और वहां पर मौजूद झरने में झरने में नहाने के लिए सभी लोग चले। झरने में नहाने के दौरान ही श्रद्धालुओं के ऊपर अचानक से एक चट्टान गिर गई। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 26 श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं। सभी को पास में मौजूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के फौरन बाद मौके पर सेना और पुलिस के जवान पहुंच गए।उन्होंने घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया राज्य में बीते कुछ समय से काफी बारिश हो रही है। आशंका जताई जा रही कि भारी बारिश के बाद ही ये लैंडस्लाइड हुआ है। श्रद्धालुओं के ऊपर भारी पत्थर गिरने से वहां भगदड़ मच गई । दरअसल काफी समय से जम्मू -कश्मीर में बारिश हो रही है और बरसात के मौसम में अकसर पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड होता है। हादसे में शिकार हुए ज्यादातर श्रध्दालों स्थानीय थे।