विद्युत मजदूर संगठन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के मुख्य अभियंता अनूप चंद्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने एक विचित्र रिंगटोन के जरिए मुख्य अभियंता के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। संगठन ने – अनूप चंद्रा मुर्दाबाद….अनूप चंद्रा की क्या दवाई….जूता चप्पल और पिटाई…पागल अधिकारी मुर्दाबाद…आर एस एस राय जिन्दाबाद को रिंगटोन बनाकर प्रदर्शन किया। दरअसल, विद्युत मजदूर संगठन का कहना है कि 20 जुलाई को संगठन के तमाम पदाधिकारी, जिनमें पूर्वांचल के महामंत्री इंद्रेश राय, कार्यवाहक वेद प्रकाश शामिल थे, वे मुख्य अभियंता अनूप चंद्रा से मिलने पहुंचे, लेकिन अनूप चंद्रा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें वापस लौटा दिया।
इस घटना के बाद संगठन के कार्यकर्ता मुख्य अभियंता के खिलाफ भड़क गए और उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। रिंग वाले अभियान के बाद 26 जुलाई को संगठन के कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर अनूप चंद्रा के फोटों पर जूते की माला पहनाएंगे। इसके बाद 29 जुलाई को अनूप चंद्रा का पुतला फूंका जाएगा।