वाराणसी संवाददाता। कोरोना वायरस के चलते लाकडाऊन में रह रहे गरीबों को मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर भाजपा नेता व केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड सदस्य के नेतृत्व से अनेकों गांवों जैसे मुड़ियार ,भीतरी, पियरी, जियनचक, इत्यादि में हजारों मास्क बच्चो में वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को इसका महत्व भी समझाया गया। बरूण पांडेय ने बताया कि बच्चों को बात जल्दी समझ में आ जाती है और बच्चे व्यापक रूप से इसका प्रसार भी करते हैं। बच्चे कोरोनावायरस को लेकर ज्यादा अवेयर हैं।
गौरतलब है कि मास्क वितरण ,राहत सामग्री वितरण और गांवों में सेनेटाइजेशन करने का काम वरुण पांडेय की टीम लगातार कर रही है। हिंदु युवा वाहिनी नगर पंचायत अध्यक्ष सिद्धपुरी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि बड़े भाई वरूण कुमार पांडेय के नेतृत्व में हमारे साथ सैकड़ों लोग जुड़े हैं जो हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और लाॅकडाऊन खत्म होने तक हम ऐसे ही लोगों तक मदद पहुंचाते रहेंगे। आशीष के अलावा,सूरज मोदनवाल, सूरज बरनवाल, अंकित, बंटी, अभिषेक, अभिषेक मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, राजू सोनी , मोहित मिश्रा, अजीत जायसवाल, शुभम सिंह, रितिक, शिवम्, राहुल, सौरभ, कौशल, शिवम वर्मा, राजकुमार, बृजेश, अमित राठौड़, आशीष लोहिया, बिक्की, साहिल, सत्यम चतुर्वेदी, अभिलेश, अरविंद, प्रदीप, सोनू, सूरज, आकाश, शुभांशु गुप्ता, राहुल सोनकर इत्यादि मौजूद रहे।