जीवन में काॅलेज लाइफ एक बार आता है और यहीं से सभी अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। कड़ी मेहनत और लगन से आप मंजिल हासिल कर सकते हैं। यह बातें विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी में नये सत्र 2020-21 का आगाज के मौके पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम में निदेशिका डा.रीमा वाष्र्णेय ने कही। सत्र का शुभारंभ करते हुये सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई भी दी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागध्यक्ष डा.ममता भाटिया ने बीएफएडी, बीजेएमसी और बीएफए विभाग के नवागंतुक सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज से आप सभी हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने सभी विभागों के फैकल्टी का परिचय भी दिया। इस मौके पर संस्थान की निदेशिका डा.रीमा वाष्र्णेय ने सत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्या का हिस्सा बनना सभी विद्यार्थियों के लिये गर्व का विषय है।
उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करने और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के आग्रह किया। विद्यार्थियांें ने परिचय देने के साथ कुछ सवाल भी पूछे। कार्यक्रम आॅन लाइन आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागध्यक्ष डा.ममता भाटिया, फैशन एवं फाइन आर्ट विभाग की विभागाध्यक्ष सहित सभी विभागों के फैकल्टी का योगदान रहा।