भारत के MSMEs ने बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बिज़नेस लैसन के लिए गिनिस वर्ल्ड रिक़ॉर्ड में नाम दर्ज. ये खिताब भारत से पहले रशिया के नाम था।
कोविड-19 के बाद अपने कारोबारों को फिर से मजबूत बनाने तथा देश कीअर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के प्रयास में एमएसएमई क्षेत्र से लगभग 4 लाख उद्यमियों ने 98 मिनट के एक ऑनलाइन बिज़नेस लैसन सेमिनार में हिस्सा लिया। इस ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक, सीईओ और बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के नेतृत्व में किया गया था।
बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन बिज़नेस सेमिनार में 30 मिनट के लिए 18,093 प्रतिभागियों की ऑनलाइन भागीदारी के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया। बिज़नेस ट्रेनिंग वेबिनार में देश भर से एमएसएमई मालिकों ने हिस्सा लिया, जिनमें दिल्ली के विभिन्न शहरों से 43,000 उद्यमी शामिल थे।
अमेरिका और रशिया को मात देते हुए इस एतिहासिक जीत से न सिर्फ पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन को बढ़ावा तो मिला ही है साथ ही कोरोना बीमारी के चलते ढप हो रहे कारोबारों के एक उम्मीद भी मिली है।