कोलकाता: पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद दी थी. गवर्नर ने सीएम से अपना बयान वापस लेने को कहा है और उन्हें नसीहत दी है कि ‘मैडम प्लीज, आग से न खेलें’. इससे पहले राज्यपाल धनखड़ ने आज सुबह ही राज्य में गिरती-कानून व्यवस्था पर एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपा था.
गवर्नर की रिपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया गया है. धनखड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ” एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के नेता पर कथित रूप से हमला किया गया था. और इसमें शामिल लोगों को राज्य में सत्तारूढ़ प्रशासन का समर्थन प्राप्त था. यह लोकतंत्र के लिए एक मौत की तरह है. “
उन्होंने आरोप लगाया कि कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. धनखड़ ने कहा, ‘‘राज्यपाल अपनी शपथ का अनुपालन करेगा चाहे कुछ भी हो.” उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान की रक्षा करना उनका कर्तव्य है. राज्यपाल ने कहा, ‘‘जवाबदेही तय की जाएगी.”